• March 29, 2024
  • kamalkumar
  • 0

 

प्रथम चरण में नामांकन के अंतिम दिन 155 नामांकन दाखिल हुआ 

लोकसभा क्षेत्र 1-सहारनपुर में 19, 2-कैराना में 25, 3-मुजफ्फरनगर में 45, 4-बिजनौर में 27, 5-नगीना (अ0जा0) में 18, 6-मुरादाबाद में 19, 7- रामपुर में 23, 26-पीलीभीत में 25  नामांकन हुआ  लोकसभा की 3-मुजफ्फरनगर में सर्वाधिक 45 प्रत्याशियों तथा 5-नगीना (अ0जा0) में सबसे कम 18 नामांकन हुआ 

प्रथम चरण में 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी

प्रथम चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण में प्रदेश की 08 लो

कसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों के नामांकन हेतु 20 मार्च, 2024 को अधिसूचना जारी हुई थी। प्रथम चरण के लिए अब तक  कुल 201 नामांकन दाखिल किया गया। नामांकन के अंतिम दिन आज कुल 155 नामांकन दाखिल हुआ । इसके पहले 46 नामांकन हुआ था।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में प्रदेश की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों की ओर से कुल 201 नामांकन दाखिल किया गया। इसमें 1-सहारनपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 19 नामांकन हुआ, जिसमें आज 13 नामांकन किया गया। इसमें राष्ट्रीय जन कर्मठ पार्टी के केशोराम, भारतीय जनता पार्टी के राघव लखनपाल, बहुजन मुक्ति पार्टी के राजकुमार, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मो0 इनाम तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में शहबाज, भूपेन्द्र सिंह, संजय, तसमीन बानो एवं कमरान हैं।

इसी प्रकार 2-कैराना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 25 नामांकन हुआ, जिसमें आज 17 नामांकन हुआ। इसमें शोसल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया के जाहिद, भारतीय जनता पार्टी के प्रदीप कुमार, शोसल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया के इसरार, आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) के नन्द किशोर, पीस पार्टी के मो0 ताहिर, न्याय धर्म सभा के निशांत तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में योगेश, विकास कुमार, शोकिंदर कुमार, विक्रम सिंह हैं।

 इसी प्रकार 3-मुजफ्फरनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 45 नामांकन किया गया, जिसमें आज 38 नामांकन हुआ। इसमें विशाल जनता पार्टी से बीरबल सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से नरेन्द्र कुमार, भारतीय बहुजन समता पार्टी से सतीश, पब्लिक पोलटिकल पार्टी से आस मौहम्मद, मजदूर किसान यूनियन पार्टी से आदिल, मजलूम समाज पार्टी से लियाकत, ऋषिवादी कर्मशील यंग परमार्थी पार्टी से हंस कुमार, जन अधिकार पार्टी से शेरखान, समाजवादी पार्टी से पंकज कुमार मलिक तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में पायल मलिक, निर्मल प्रताप सिंह, शमीम अ0, इमरान अली, मनुज वर्मा, सुशील, अंकित, रणधावा, रेशू शर्मा, सतीश कुमार, चन्द्रवीर, सुनील त्यागी, शशीकांत समार, अंकुर, मनोज सैनी, सैयद नुसरत अब्बास, मानवेन्द्र हैं।

इसी प्रकार 4-बिजनौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 27 नामांकन किया गया, जिसमें से 23 आज नामांकन हुआ। इसमें से राष्ट्रीय लोकदल से चन्दन चौहान ने दो प्रतियों में नामांकन भरा, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्या) ललित, समाजवादी पार्टी से दीपक ने दो प्रतियों में नामांकन भरा, भारतीय समाजवादी पार्टी (लोकतांत्रिक) से साजिद अहमद, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) से अर्चना चौधरी, जनसत्ता पार्टी से जहीर, निर्दलीय प्रत्याशियों में मो0 अली, हरजीत, मो0 शहजाद, अमित गोयल, कमेन्द्र सिंह, दीपक कुमार, धर्मपाल, पिंकी, सुरेन्द्र कुमार, चन्दन सिंह, नसीम कुरैशी, मो0 जाहिद, अब्दुल बारी हैं।

इसी प्रकार 5-नगीना (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 18 नामांकन किया गया, इसमें से 12 आज नामांकन हुआ। इसमें भारतीय जनता पार्टी से ओम कुमार, अति पिछड़ा वर्ग संगठन से घासीराम, न्याय धर्म सभा से जितेन्द्र कुमार, सुभाषवादी पार्टी से सत्यवीर सिंह, निर्दलीय प्रत्याशियों में जोगेन्द्र, संजीव कुमार, राधेश्याम हैं।

इसी प्रकार 6-मुरादाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 19 नामांकन किया गया, इसमें से 18 नामांकन आज हुआ। इसमें शोसलिस्ट यूनिटी सेन्टर ऑफ इण्डिया (कम्युनिष्ट) से हरकिशोर सिंह, राष्ट्रीय कांग्रेस (जे) पार्टी से गंगाराम शर्मा, वैदिक समाजवादी पार्टी से संदीप त्रिवेदी, भारतयुग जनता पार्टी से प्रदीप कुमार यादव, समता पार्टी से शकील अहमद, एआईएमआईएम से वाकी रशीद, अपना हक पार्टी से अजय यादव, निर्दलीय प्रत्याशियों में मो0 जमशेद, अमरजीत सिंह, मुशर््रत हुसैन, शीशपाल, सरताज आलम हैं।

इसी प्रकार 7-रामपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 23 नामांकन किया गया, जिसमें से 18 नामांकन आज हुआ। इसमें भारतीय जनता पार्टी से घनश्याम सिंह लोधी, बहुजन समाज पार्टी से जीशान खां, मायनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी से अरशद वारसी, समाजवार्दी पार्टी से मोहिब्बुल्लाह, समाजवादी पार्टी से मो0 आसिम रजा, आजाद अधिकार सेना से मोईन खां, भारत जोड़ो पार्टी रियासत अली, ऑल इण्डिया फॉरवर्ड ब्लॉक से चन्द्रपाल सिंह, निर्दलीय प्रत्याशियों में प्रदीप कुमार गौतम, गिरवर सिंह, महमूद प्राचा, फैज मो0 खां, अब्दुल सलाम हैं।

इसी प्रकार 26-पीलीभीत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 25 नामांकन किया गया, जिसमें से 16 नामांकन आज हुआ। इसमें भारतीय जनता पार्टी से जितिन प्रसाद, युवा जनक्रान्ति पार्टी से बलवान सिंह, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से प्रमोद कुमार पटेल, भारत जोड़ो पार्टी से इब्राहिम, निर्दलीय प्रत्याशियों में सुशील कुमार शुक्ला, विचिन पाल, आशीष कुमार, मो0 शाहिद हुसैन, सवील हसन, मुनेश सिंह एवं सतेन्द्र कुमार मौर्य हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च, 2024 (बुधवार) थी। 28 मार्च, 2024 (वृहस्पतिवार) को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। प्रत्याशियों द्वारा 30 मार्च, 2024 (शनिवार) तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। प्रथम चरण में 19 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *