• May 11, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना  माधौगंज। हरदोई थानाक्षेत्र के ग्राम इकसई में शनिवार सुबह करीब सात बजे बोरबेल की ईंटें निकालने गए पिता बंशीलाल पाल व पुत्र जसवंत के ऊपर से मिट्टी मलबा भरभराकर गिर गया जिससे दोनों दब गए।  पुलिस को सूचना देकर मौके पर गंगा एक्सप्रेस-वे पर काम कर रही पोकलैंड मशीन व ग्रामीणों ने मिलकर  करीब ढ़ाई घण्टे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिसमें पिता को जिन्दा निकाल लिया गया जबकि उसके बेटे ने दम तोड़ दिया।मृतक कक्षा 9 का छात्र था। घायल पिता को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक छात्र का शव कब्जे में ले लिया है। मौके पर पहुंची फॉरेन्सिस टीम गांव पहुंचकर घटना का जायजा ले रही है। 

बेटे की मौत से परिवार में चीखपुकार

परिजनों ने बताया कि बंशीलाल लुधियाना में रहकर एक गेस्ट हाउस में हलवाई का काम करता था। उसकी पत्नी ब्रम्हावती, बेटी ज्योति, दिव्या, नीतू, स्वेता व  बेटा जसवन्त घर पर रहते थे। होली त्योहार पर घर आया था। शनिवार को वह पुराने बोरबेल से ईंटें निकाल ही रहे थे कि हादसा हो गया। मृतक कक्षा नौ में पढ़ाई कर रहा था। बेटियां भी पढ़ाई कर रही हैं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गांव में मची चीखपुकार, मातम सा माहौल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *