• May 13, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना  बांदा। एक बार फिर बाँदा की बेटी नेहा कश्यप ने बाँदा का नाम रोशन किया है राएबरेली में होने वाले ब्राइडल कॉम्पटिशन शो में नेहा कश्यप और उनके मेकप आर्टिस्ट केशव को विनर का ख़तिब दिया गया जिसमें सिलेब्रिटी ख़ुशी शेक ने बाँदा की नेहा कश्यप और उनके मेकप आर्टिस्ट केशव को अवार्ड और गिफ़्ट देकर सम्मानित किया गया ।12 तारीख़ को राएबरेलि में स्थित आशीर्वाद होटल में कशिश जी के द्वारा शो आयोजित किया गया था जिसमें नेहा कश्यप और उनके मेकप आर्टिस्ट को विनर का हक़दार बनाया गया नेहा कश्यप सेंट मेरी ज्योति नगर की रहने वाली है नेहा कश्यप को कटरा के प्रोफ़ेसनल आर्टिस्ट केशव द्वारा डिज़ाइनर लहँगा पहनकर स्टेज पर वॉक कराई गई जिसमें नेहा कश्यप ने स्टेज पर वाक करके जलवे बिखेर दिये उनके मेकप आर्टिस्ट केशव ने लहँगा खुद डिज़ाइन किया था नेहा कश्यप जब मंच पर आई तो पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा ।केशव मेकपआर्टिस्ट के साथ साथ बहुत डिज़ाइनर भी है नेहा कश्यप की मंच पर बहुत सहरना की गई उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ की गई ये एक बहुत अच्छी मॉडल के साथ साथ अच्छी ऐक्ट्रेस भी है नेहा कश्यप ऐसे ही बाँदा का नाम रोशन करती रहे इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *