माधोगंज हरदोई राष्ट्रीय प्रस्तावना कस्बे के श्री नरपति सिंह इंटर कालेज के खेल मैदान में बसपा द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा में बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती हेलीकॉप्टर से दोपहर 1:25 पर पहुंची। मंच पर पहुंचते ही उनका स्वागत विधान सभा प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा (बाबा) ने चुनाव चिन्ह हाथी देकर किया।
जन सभा को संबोधित करते बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर कटाक्ष करते कहा कि उनके द्वारा किए गए वादे पूरे नही किए गए गरीबो को फ्री राशन अपनी जेब से नही दे रहे है। भाजपा जब से आयी है तब से नोजवान बेरोजगार है, महंगाई चरम सीमा पर पहुँच गयी है।
कांग्रेस पर हल्ला बोलते कहा कि कांग्रेस के बड़बोले नेताओ की वजह पार्टी प्रदेश में साफ हो चुकी है। समाजवादी पार्टी गुंडों माफियाओं की पार्टी है जो परिवाद में घिरी हुई है।
मिश्रिख लोकसभा के प्रत्याशी बी आर अहिरवार , हरदोई लोकसभा के प्रत्याशी, भीमराव अंबेडकर के पक्ष में आई हुई जनता से मतदान करने की अपील की।
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि देश मे बसपा की सरकार बनने पर देश में लाइन आडर दिखाई देगा। पूर्व में उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार होने पर अधिकारियों पर लगाम लगी थी।केंद्र व प्रदेश की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है पूंजीपति ओर पूंजीपति होता जा रहा है गरीब और गरीब होता जा रहा है।
भाजपा की सरकार में अधिकारी बेलगाम है पीड़तों को न्याय नही मिल रहा है गरीब जनता परेशान है ईवीएम व सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा हैं।मंच पर लखनऊ मंडल प्रभारी राकेश कुमार गौतम,बसपा प्रत्यासी मिश्रिख लोकसभा बी आर अहिरवार, हरदोई लोकसभा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर,विधानसभा चुनाव प्रभारी मुकेश वर्मा,विधान सभा प्रभारी मुकेश कुमार सिंह जिला अध्यक्ष सुरेश चौधरी बसपा नेता राजवर्धन सिंह राजू,पूर्व जिला अध्यक्ष स्वदेश गौतम सहित हजारों की संख्या में महिला व पुरुष बसपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे ।
रिपोर्ट सुबोध कुमार वर्मा के साथ अखिलेश गुप्ता