• October 14, 2025
  • Seemamaurya
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक दिल छू लेने वाली गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल सामने आई है। जिले के प्रतापपुर क्षेत्र के आरापुर निवासी सूफियान इलाहाबादी नामक युवक ने उमरा यात्रा के दौरान मदीना से हिंदू संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआ मांगी। सुफियान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह मदीना में जाकर प्रेमानंद महाराज की स्वस्थ रहने की दुआ करता नजर आया। वीडियो वायरल होने के बाद0कहा गया कि सुफियान को धमकियां दी जा रही हैं। इतना ही नहीं वीडियो हटाने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है। 

युवक के पिता देखते हैं प्रेमानंद महाराज का वीडियो
मीडिया से बातचीत के दौरान सुफियान के पिता मोहम्मद फिरोज ने कहा कि यह हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है। प्रेमानंद महाराज को सिर्फ उनका बेटा ही नहीं बल्कि पूरा परिवार और आसपास के लोग भी पसंद करते हैं। मोहम्मद फिरोज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस मामले को राजनीतिक एंगल न दिया जाए। मजहब हमें आपस में बैर करने की शिक्षा नहीं देता। 

वीडियो अकाउंट से डिलीट 
हालांकि सुफियान के अकाउंट से वीडियो अब डिलीट हो चुका है। वहीं सुफियान ने एक नया वीडियो जारी कर इस मामले पर सफाई दी है। वीडियो में सुफियान ने कहा कि उन्हें किसी तरह की धमकी नहीं मिली। पहले कहा गया था कि धमकी मिली है। उन्होंने वीडियो किस वजह से हटाया इसके बारे में नहीं बताया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था सुफियान का वीडियो
सुफियान का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वह लगभग 1 मिनट 21 सेकंड लंबा था। यह वीडियो कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में सुफियान हाथ में मोबाइल लिए खड़े हैं। जिसमें प्रेमानंद महाराज की तस्वीर दिखाई दे रही है। उनके पीछे मदीना की पवित्र मस्जिद नजर आ रही है। वीडियो में सुफियान को ये कहते सुना जा सकता है कि प्रेमानंद महाराज हिंदुस्तान के नेक इंसान हैं और उनकी तबीयत ठीक न होने की खबर सुनकर वह मदीना में अल्लाह से उनके स्वस्थ और लंबी उम्र की दुआ कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *