• May 21, 2024
  • kamalkumar
  • 0

हरदोई राष्ट्रीय प्रस्तावना महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जन्तु विज्ञान विभाग में विभागीय परिषद के अन्तर्गत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये। विभाग की प्राध्यापिका डॉ दिलप्रीत कौर ने सभी का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ नेत्रपाल सिंह ने मुख्य अतिथि की भूमिका में छात्रों को पुरस्कृत किया। उन्होने में अपने वक्तव्य में कहा कि छात्रों को इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके क्योंकि इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से छात्रों के व्यक्तित्व में निखार आता है।विभाग में क्विज, निबन्ध, पोस्टर, पॉवर प्वॉइन्ट तथा व्याख्यान आदि प्रतियोगिताओं का संचालन हुआ था जिसमें अंशिका सिंह, पलक यादव, मुस्कान वर्मा, अंजलि, लारा आकाँक्षा, रजनेश आदि छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।विभाग प्रभारी डॉ० निखिलेश शरण ने सभी का आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर डॉ० जय भगवान सिंह, डॉ० बीएम यादव, डॉ० गुलशन कुमार तथा आसिफ अली उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *