• May 13, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना  बांदा। सोमवार 13 मई 2024 को सीबीएसई हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी का परिणाम शत प्रतिशत रहा, विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के बहुत ही अच्छे परिणाम आए हैं। हाई स्कूल में विद्यालय के छात्र -छात्रा आदया कुशवाहा 96.8 प्रतिशत, आस्था कुशवाहा 96 प्रतिशत, अनामिका कुशवाहा 95.02 प्रतिशत, एवं विवेक यादव 92 प्रतिशत, हिमेश कुशवाहा 87 प्रतिशत, राधिका द्विवेदी 86.8 प्रतिशत, निलेश कुमार 83.4 प्रतिशत , प्रियांशु 83.4 प्रतिशत, राशि मिश्रा 82 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में नाम रोशन किया द्य इंटरमीडिएट में छात्र-छात्रा महक सक्सेना 91.4 प्रतिशत, अदिति पांडे 84.6 प्रतिशत, प्रज्ञा यादव 86.2 प्रतिशत अनन्या दयाल 81.4 प्रतिशत, अंजली यादव 78.6 प्रतिशत, सुयश त्रिपाठी 78.2 प्रतिशत, आदित्य कुमार यादव 76.8 प्रतिशत, अथर्व चतुर्वेदी 76.6 प्रतिशत, स्वतंत्र सिंह परिहार 76.2 प्रतिशत, अंश सिंह 75.2 प्रतिशत ने प्राप्त किये। बच्चों के शानदार परिणाम पर विद्यालय के चेयरमैन शिव शरण कुशवाहा एवं नॉमिनेटेड चेयरमैन अंकित कुशवाहा ने बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रेषित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के बोर्ड आफ मेंबर राम लखन कुशवाहा जी ने बच्चों को सफलता के लिए बधाई दी, विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी ने मिठाई खिलाकर बच्चों का मुंह मीठा कराया एवं भविष्य में ऐसे रहने के लिए प्रेरित किया एवं बधाई दी और कहा कि अब आपको अपने करियर की शुरुआत करने के लिए आने वाली चुनौतियों का हँश का सामना करना है एवं आपके भविष्य की सफलता के ताले की चाबी आपके हाथ में हैं और शिक्षा के माध्यम से उसे खोल सकते हैं हाई स्कूल इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को शिक्षकों ने अपना आशीर्वाद देते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *