राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई , सेन्ट जेम्स स्कूल हरदोई में निःशुल्क पतंजलि योग शिविर के तीसरे दिन समापन समारोह में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी हरिबंश सिंह अपने साथ योग शिक्षिका कंचन पाण्डेय, योग शिक्षक, अनुराग पाण्डेय तथा सिध्दांत सिंह को लेकर पहुंचे और बच्चों को योगाभ्यास कराते हुए बताया कि कोई कार्य करने से पहले परमपिता परमात्मा, गाड, खुदा
या जिसको भी मानते हो उसकी प्रार्थना कर शुरू करते हैं तो बहुत मन में असीम शान्ति मिलती है और हर कार्य भी अच्छा हो जाता है इसलिए जब योग करे तो अपने ईष्ट का ध्यान और प्रार्थना करके करें। योग एक जीने की कला सिखाता है और पुरुषार्थ जागता है ऐसा लगने लगता कि जितनी भी दूसरों की सेवा करलूँ कम ही है। योग स्वच्छ और शुध्द प्राणवायु वाले स्थान पर करना चाहिए जैसे नदी किनारा, वाग ,पार्क जहाँ औषधीय पौधे हों या घर में करें तो यज्ञ (हवन) करके या घी का दीपक ही जला करे तो उत्तम रहता है फिर बिछावन विध्दुत कुचालक होना चाहिये जैसे योगामेट मोटी दरीआदि होनी चाहिये। फिर बैठने की मुद्रा जैसे बच्चों को ज्ञान मुद्रा में,बड़ों को वायु मुद्रा आदि में मेरूदण्ड सीधा करके बैठ कर करना चाहिए। असाध्य लोग लेटकर विना तकिया लगाये तख्त पर कर सकते हैं और कराया भी जासकता है। हरिबंश जीने बच्चों से अनुरोध किया कि कभी भी पुड़िया तम्बाकू, आदि का कोई सेवन न करें उससें कैंसर आदि की बीमारी होजाती है और हमारी कीमती लार भी बनना बन्द हो जाती है। हित भुक, मित भुक रितुभुक का पालन करना चाहिए। आज योगिंग जागिंग,औंर खास तौर से लम्बाई बड़ाने बाले ताड़ासन, पश्चिमोत्तानासन, तथा जानुशिरासन, मण्डूक आसन शशिकासन आदि कराये और कहा कि यदि समय न मिले तो कपाल भाति और अनुलोम विलोम तो अवश्य ही कर लें जिससे हमारे अन्दर की 72 करोड़ 72 लाख 10 हजार 2 सौ एक नस नाड़ियां परिशुद्ध हो जाती हैं। बच्चों को बहुत अच्छी तरह मन लगाकर सीखने के लिए उन्हें बहुत बहुत बधाई शुभ कामनाएं दीं। तथा प्रिंसिपल श्री लेन्सी रेगो साहब ने बहुत अच्छी व्यवस्था कर हमें योग करने के लिए अवसर प्रदान किया इसलिए उनको और उनके स्टाफ बहुत धन्यवाद दिया। समापन समारोह पर प्रिंसिपल साहब ने बहुत खुशी व्यक्त करते हुए कि कहा हरिबंश जी ने हमारे अनुरोध को स्वीकार कर अपना अमूल्य समय निकाल कर हमारे छात्रों को जिस प्रकार तहेदिल से योग कराया और अच्छा जीवन जीने की जो कला सिखाई उससे हम लोग बहुत प्रभावित हुए आगे हमें इसीप्रकार समय देते रहें तो बहुत अच्छा लगेगा।
आज प्रिंसिपल साहब ने जनपद के योग गुरु हरिबंश जी को उनके सम्मान में फूल गुलदस्ता यानी वुक भेंटकर और शाल उढ़ाकर सम्मानित किया और साथ में आयीं कंचन पाण्डेय, अनुराग पाण्डेय, सिद्धांत सिंह को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
उक्त अवसर पर सूरज गुप्ता, दुश्यंत कुमार, देवांशी श्रीवास्तव, जोजोमान पैकोडा, सिस्टर विरोनिका पिन्टो, संजय सिंह, अर्चना तिवारी, अर्चना सक्सेना, संजय शर्मा, सुमन श्रीवास्तव, अक्षत त्रिपाठी, दिग्विजय सिंह आदि स्टाफ एवं 220 बच्चों ने भाग लेकर आनंद की अनुभूति की।