लखनऊ:जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी लखनऊ रमेश कुमार ने सूचित किया कि युवा कल्याण विभाग लखनऊ मण्डल के तत्वावधान में ग्रामीण स्टेडियम मऊ-मोहनलालगंज लखनऊ में संचालित पी0आर0सी0 स्वयंसेवकों के 15 दिवसीय पुनर्प्रशिक्षण कैप का समापन आज संयुक्त विकास आयुक्त, लखनऊ मण्डल लखनऊ द्वारा पासिंग आउट परेड का मान प्रणाम स्वीकार कर किया गया।
उप निदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, लखनऊ मण्डल, लखनऊ श्रीमती शिल्पी पाण्डेय द्वारा बताया गया कि पी०आर०डी
० स्वयंसेवकों को ड्यूटी हेतु फिट रखने एवं उनकी दक्षता में वृद्धि हेतु समय-समय पर चरणबद्ध रूप से उनका 15 दिवसीय पुनर्प्रशिक्षण किए जाने की व्यवस्था है, जिसके क्रम में लखनऊ मण्डल के 275 स्वयंसेवकों का आवासीय पुनर्प्रशिक्षण दिनांक 08 मार्च 2024 से 22 मार्च 2024 तक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार अन्तःकक्षीय एवं बाह्य कक्षीय विभिन्न विषयों पर स्वयंसेवकों को जानकारी दी गयी। अन्तः कक्षीय पाठ्यक्रम में विभिन्न विषयों यथा-विभागीय संरचना, यातायात संचालन, ड्यूटी अवधि में आचरण सम्बन्धी जानकारी, भीड़, मेला आदि में ड्यूटी निर्वहन हेतु जानकारी, आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित जानकारी स्वयंसवकों को दी गयी। इस प्रकार वाह्य कक्षाओं में स्वयंसेवकों को योग, शारीरिक व्यायाम, परेड अभ्यास आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा पी०आर०डी० स्वयंसेवकों द्वारा प्रदर्शित परेड को सराहनीय बताते हुए कहा गया कि वर्तमान में पी०आर०डी० जवानों द्वारा विभिन्न
थानों, यातायात व्यवस्था तथा अन्य स्थानों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सराहनीय योगदान किया जा रहा है। इस प्रकार के पुनर्प्रशिक्षण से स्वयंसेवकों की दक्षता में वृद्धि होगी तथा उन्हे “स्टेट ऑफ फिटनेस” में बनाए रखने में सहायता होगी। मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली टोलियों तथा अन्तःकक्षीय विषयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया गया।
इसके पूर्व विभागीय अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक, युवा कल्याण श्रीमती शिल्पी पण्डेय, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री रमेश कुमार तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।