राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : मंगलवार 13 जनवरी को खुटार रोड स्थित फूलबाबा आश्रम के पास नगर पालिका परिषद गोला के तत्वावधान में आयोजित नगर पालिका आपके द्वार अभियान के कैम्प के छठवें दिवस कुल 337 रजिस्ट्रेशन किए गए। कैम्प में विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर लोगों ने पंजीकरण कराया। वृद्धावस्था पेंशन के कुल 43 पंजीकरण हुए, जिनमें 37 लोगों की पेंशन रुकी हुई थी तथा 06 नए पंजीकरण किए गए। राशन कार्ड से संबंधित 200 लोगों ने कैम्प में पंजीकरण कराया, जिनमें 168 कार्डधारकों ने यूनिट बढ़वाने हेतु आवेदन किया, जबकि 32 लोगों ने नए राशन कार्ड के लिए पंजीकरण कराया। विद्युत विभाग से संबंधित 08 पंजीकरण हुए, जिनमें 03 स्मार्ट मीटर रीडिंग तथा 05 बिल बढ़ोतरी से संबंधित थे। इसके अतिरिक्त दिव्यांग पेंशन के 04, विधवा पेंशन के 14 तथा नगर पालिका परिषद से संबंधित जन्म प्रमाण पत्र के 32 पंजीकरण किए गए। साथ ही नए मतदाता बनने हेतु 30 फार्म भी वितरित किए गए। कैम्प में उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि पंजीकृत पात्र आवेदकों के शीघ्र राशन कार्ड बनाए जाएंगे तथा यूनिट बढ़ाने का कार्य भी समयबद्ध तरीके से किया जाएगा। वहीं बसपा नेता व सभासद इजरान ने कहा कि चेयरमैन द्वारा किया जा रहा यह कार्य अत्यंत सराहनीय है और आमजन के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो रहा है। जानकारी देते हुए बताया गया कि 15 जनवरी को त्रिलोक गिरि में प्रस्तावित कैम्प अब 16 जनवरी को नगर पालिका परिषद कार्यालय में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सभासद इजरान, राजेश वर्मा, नगर पालिका से लेखाकार मोहित अवस्थी, जेई अनिल कुमार यादव, आदर्श मिश्रा, श्रवण कुमार मिश्रा, अंकित गुप्ता, अशोक मिश्रा, विजय कुमार, प्रदीप कुमार, अनुज अवस्थी, विमलेश वर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से विकास वर्मा, जिला समाज कल्याण विभाग से अंकित सिंह, खाद्य एवं रसद विभाग से अजय कुमार, आनंद कुमार, प्रोबेशन कार्यालय लखीमपुर से रामकुमार वर्मा, भाजपा से कैलाश गुप्ता, मनोज गुप्ता, राकेश शर्मा, हर्ष कटियार, राजेश राठौर, शत्रोहन मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।






























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































