
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : कोतवाली क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, बाबटमऊ ग्राम सभा के जरेरा गांव के तालाब में नाव पलटने से एक दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छ: को सुरक्षित निकाले गये। आपको बताते चलें मल्लावां थाना क्षेत्र के बाबटमऊ ग्राम सभा के जरेरा गांव में स्थित तालाब में रविवार दोपहर में एक बड़ा हादसा हो गया। तालाब में नाव से सैर करने गए सात युवकों में से एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सत्यम पुत्र नौरंग (18)जरेरा गांव निवासी के रूप में हुई है। जबकि हादसे में बाल बाल बचे लोगों की पहचान अमन पुत्र कन्हैयालाल उम्र करीब (17) वर्ष राजीव पुत्र गंगाराम उम्र करीब (16) वर्ष विवेक पुत्र रामसागर उम्र,(22) वर्ष मोनू पुत्र रामसिंह उम्र (18) वर्ष पंकज पुत्र हरदयाल उम्र (19) वर्ष सर्वेश पुत्र मदनपाल उम्र (20) वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के अनुसार सत्यम पुत्र नौरंग बी.ए में पढ़ता है। उसे तैरना नहीं आता है। नाव पलटने के साथ ही वह डूबने लगा। हालांकि डूब रहे अपने दोस्त को उनके दोस्तों ने बचाने की कोशिश की। लेकिन बचा नहीं सके। छः दोस्त किसी तरह तैर कर बाहर निकले और शोर मचाने लगे। उनका शोर सुनकर आसपास के लेाग दौड़े। लेकिन तबतक देर हो गई थी। घटना स्थल पर पहुंचे , प्रधान पति शिवमोहन राठौर, नायब तहसीलदार, कानूनगो,लेखपाल, कांग्रेसी नेता सुभाष पाल, क्षेत्राधिकारी बिलग्राम ,मल्लावां कोतवाल , एसडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची।