राष्ट्रीय प्रस्तावना रूपापुर/हरदोई हरदोई जनपद की सीमा रूपापुर से दर्जनों गैरजनपदीय ओवरलोड बालू के ट्रकों को प्रतिदिन इंट्री दी जा रही है।
प्रतिदिन रूपापुर चौराहे से होते हुए दर्जनों बालू से लदे हुए ट्रकों की कतार लगी रहती है।जिससे आये दिन हादसे भी हो रहे हैं।
रोजाना इन ओवरलोड बालू के ट्रकों की अवैध इंट्री से जिला प्रशासन को रोजाना चार से पांच लाख रुपये राजस्व की क्षति होती है। आरटीओ द्वारा प्रतिदिन जांच होने के बाद इन वाहनो की एंट्री पर कोई पावंदी नही लग रही है।
रूपापुर से श्री बालाजी की कई बालू से लदी ओवरलोड गाड़ियां निकल रही है। जिसमें 40 टन बजन ही पास है लेकिन मौके पर उसमे बालू बॉडी से ऊपर तक ओवरलोड भरी हुई थी। गाड़ी में आगे पीछे दोनों तरफ कोई भी नम्बर प्लेट भी नही लगी हुई थी।
ड्राइवर से पूछने पर उसने गाड़ी के अंदर से दो अलग अलग नम्बर प्लेट निकाल कर दिखायीं।जो कि चालान व राजस्व से बचने के लिए गाड़ियों में नही लगाई गयीं थीं।
परिवहन विभाग हरदोई व खनन विभाग से बात करने पर बताया कि मामला संज्ञान में नही था।अभी चुनाव ड्यूटी चल रही है।जांच कर उचित कार्यवाही करेंगे।
































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































