राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्कक छौना (हरदोई):* कछौना के अंतर्गत ग्राम चिरकहटी मजरा कामीपुर में मंगलवार की रात को घर में एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिजन काफी व्यथित हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिरहकांटी मजरा कमीपुर निवासी अनिल मौर्य की पुत्री दिव्यांशी उम्र 14 ने मंगलवार की रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पूरे मामले की सूचना कोतवाली कछौना को दी। घटना की सूचना पर कोतवाली कछौना की टीम व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। इस घटना से परिवार के लोग बदहवास हैं। फांसी लगाये जाने का कारण स्पष्ट नहीं है। परिजन चुप्पी साधे हैं, लोग पारिवारिक कलह, अवसाद, गंभीर बीमारी, नशा, कर्ज आदि समस्याओं से पीड़ित होने पर अवसाद में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेते हैं।