आज शहीद उद्यान हरदोई में पतंजलि योग समिति हरदोई उ प्र के जिला प्रभारी हरिबंश सिंह द्वारा संचालित योग कक्षा में सभी योग साधक भाई बहनों को मतदान के दिन सबको मतदान बूथ पर जाकर मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई तथा दुसरोँ को भी प्रेरित करने के लिए भी आव्हान किया गया क्योंकि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य है । हम सबको यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण अधिकार मिला है जिससे सरकार वनाने में हम सबकी अहम भूमिका होती है। इसलिए हम सबको बढ़चढक़र भाग लेना चाहिए और अच्छी सरकार बनाने में योगदान करना चाहिए। पहले मतदान फिर जलपान, भारत माता की जय ,वन्दे मातरम के नारे लगाए गए और बाद में सभी को इस कार्य क्रम में भाग लेने के लिए हरिबंश सिंह धन्यवाद देते हुए हार्दिक बधाई दी।
उक्त अवसर पर शशिकला सिंह, रत्ना मिश्रा, रिन्की गुप्ता, शशी मौर्या, कंचन पाण्डेय, नीलम मिश्रा ,सीमा मिश्रा, आरती शुक्ला, रामजानकी मौर्या, पुष्पा देवी, वेवी देवी, रेनू शुक्ला, गीता त्रिवेदी, रंजना,स्नेह लता मिश्रा, रामवती तथा महासिंह, रामकिशोर पाल, ललित कुमार गुप्ता, अनुराग पाण्डेय, नत्थूलाल, रामशरण पाल, आदि लोग मौजूद रहे।
































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































