Police station resolution day concluded in Dhaurahra, police inspector Suresh Mishra gave strict instructions for quality resolution of complaints
  • August 23, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : शनिवार थाना धौरहरा में आज थाना समाधान दिवस का आयोजन कोतवाल सुरेश मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं व शिकायतें दर्ज कराईं। कार्यक्रम का उद्देश्य जनसामान्य की समस्याओं का मौके पर ही निष्पक्ष व त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा। कोतवाल सुरेश मिश्रा ने समाधान दिवस के दौरान उपस्थित राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण न केवल समयबद्ध तरीके से किया जाए, बल्कि उसमें पूर्ण पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि हर शिकायतकर्ता को संतुष्टि मिले, यह हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। समाधान दिवस में भूमि विवाद, आपसी झगड़े, सरकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याएं, रास्ते के विवाद, संपत्ति बंटवारे जैसी विभिन्न प्रकार की करीब एक दर्जन से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि कुछ मामलों के लिए संबंधित विभागों को जांच के निर्देश दिए गए। कोतवाल मिश्रा ने स्पष्ट किया कि थाना समाधान दिवस केवल औप

चारिकता नहीं, बल्कि जन समस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के सभी कर्मियों से अपेक्षा की कि वे पूरी जिम्मेदारी व संवेदनशीलता के साथ प्रत्येक प्रकरण पर कार्य करें। इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि, अधिवक्ता एवं वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कोतवाल मिश्रा ने सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *