Land mafias sold the trust, ponds and Nazul lands: Ashish Singh
  • August 25, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : निवर्तमान जिला एवं शहर कंग्रेस कमेटी हरदोई के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में  भू माफियाओं द्वारा हरदोई सदर तहसील एवं शहर क्षेत्र के अन्तर्गत जन उपयोगी तालाबों की भूमि, जिलाधिकारी हरदोई की ट्रस्टीशिप वाली श्यामले बिहारी ट्रस्ट, नजूल की बेशकीमती जमीनों की बिक्री के विरोध में आज अंबेडकर पार्क से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट तक सैकडों कांग्रेस कार्यकर्तओं के साथ हरदोई एस0डी0एम0  जवाब दो के नारे लगाते हुए जोरदार विरोध मार्च निकालकर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया। आशीष सिंह ने कहा कि योगी  सरकार में प्रशासनिक संरक्षण में भू माफियाओं ने ट्रस्ट तालाबों और नजूल की जमीनें बेंच दी हैं। मुख्यमंत्री के आदेशों को हवा में उड़ाते हुए हरदोई प्रशासन भू माफियाओं के साथ मलाई खाने में मगन है। भू माफियाओं के इस कदर हौसले बुलंद हैं कि उनके द्वारा स्वयं जिलाधिकारी की ट्रस्टीशि व उनकी अध्यक्षता वाली बेशकीमती जमीनें बेचकर उन जमीनों से संबंधित पत्रावलियां भू लेख से गायब कर दी गईं।हरदोई देहात व शहर के डेढ़ दर्जन तालाब फर्जी विरासत आदि दर्ज कराकर भू माफियाओं ने बेच दिए जिसकी वजह से आज हरदोई के नागरिक जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। हरदोई नगर पालिका अंतर्गत नजूल की बेशकीमती जमीनें भू माफियाओं ने बेच दीं।इन सभी प्रकरणों की शिकायतें भी जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक की गईं मगर जाँचों को हरदोई सदर तहसील स्तर पर दबा दिया गया। अगर भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो निवर्तमान जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकता शिकायतकर्ता व पीड़ितों के साथ 15 दिनों के बाद लखनऊ जीपीओ गाँधी प्रतिमा पर सत्याग्रह पर बैठेंगे।इस मौके पर निवर्तमान शहर अध्यक्ष जमील अहमद, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव निर्भान सिंह यादव, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष- नेतम भारतीय, साधू सिंह, डॉ अजीमुश्शान, सहित सैकडों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता साथी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *