On Hartalika Teej, devotees were thrilled to see the tableau and the dance of Shiva Parvati Radha Krishna in the temple
  • August 27, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : अन्नपूर्णा नगर स्थिति शिवलिया मंदिर पर  हरतालिका तीज पर मंदिर को फूलों से सजाया व लोगो ने मनोकामना पूरी करने के लिए  फुलेरा बांधा वही मंदिर व फुलेरा के दर्शन करने के लिए भक्तो की भारी भीड़ दिखाई दी। हड़तालिका तीज पर भगवान शंकर व आदि शक्ति माँ पार्वती व राधा कृष्ण की झांकी व  नृत्य कर्यक्रम देख भक्तगण झूमने पर विवश हुए। कार्यक्रम आयोजक सविता गुप्ता,शीला गुप्ता,प्रीति गुप्ता,पिंकी गुप्ता,मंजुला गुप्ता,दीपा गुप्ता,संगीता गुप्ता,प्रतिमा गुप्ता,शशी गुप्ता, अनिल गुप्ता, शिवशंकर गुप्ता,सुनील गुप्ता,नंदकिशोर गुप्ता,विनोद गुप्ता,प्रिंस गुप्ता,कृष्णा गुप्ता,विजय गुप्ता,केशनु गुप्ता,राहुल गुप्ता,शौर्य गुप्ताआदि लोग मौजूद रहे। अंत मे भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम के आयोजन  में महिलाओं का विशेष योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *