
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी : समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नेतृत्व में शुक्रवार को गोला विधानसभा क्षेत्र में भव्य साईकिल यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ ग्राम मोहद्दीनपुर से हुआ, जिसे यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र भदौरिया और विधानसभा अध्यक्ष शेर सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष रामपाल यादव, पूर्व एमएलसी शशांक यादव, जिला महासचिव गौरव यादव सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने साईकिल चलाकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। करीब 40 किलोमीटर की दूरी तय करती हुई यात्रा विभिन्न गांवों से होकर बाबा टेढ़ेनाथ धाम पहुंची, जहां समापन हुआ। समापन के बाद आयोजित पीडीए चर्चा में किसानों को खाद की कमी, बजाज गन्ना मिलों द्वारा बकाया भुगतान सहित कई जनसमस्याओं पर विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम में पूर्व विधायक विनय तिवारी, सांसद प्रतिनिधि अशोक वर्मा, इरशाद खान, हेमंत भार्गव, संदीप यादव, रजी खान, अहिवरन यादव, वेदपाल यादव, सत्यपाल यादव, सोनू यादव समेत बड़ी संख्या में युवाओं और समाजवादी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया
आयोजन की कमान जिला उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड सुरेन्द्र यादव के हाथों में रही।