
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हैदराबाद पुलिस ने तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में झनकारी पुत्र माधवराम निवासी ग्राम कैथोला, परशुराम उर्फ साधु पुत्र चेतईलाल निवासी ग्राम छिछौना और आला उर्फ गिरिश पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम शाहबुद्दीनपुर शामिल हैं। इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में वारंट जारी थे, जिनमें धारा 3/25 ए एक्ट व आबकारी अधिनियम की धारा 60(2) प्रमुख हैं।
गिरफ्तारी की कार्रवाई उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई, जिसमें हेड कांस्टेबल राजू वर्मा, कांस्टेबल धर्मेन्द्र वर्मा, कांस्टेबल सुरेश कुमार और कांस्टेबल संजीव कुमार शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय में पेश किया गया।