Cleanliness should not be a campaign but a part of lifestyle: Chairman
  • September 20, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर से भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा अभियान चला रही है! जिसके अंतर्गत जनहित व जनसेवा के कई अहम् कार्यक्रम पार्टी द्वारा किए जा रहे हैं! जिसमें से अपने आसपास साफ सफाई  व स्वच्छ वातावरण बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है!

 स्वच्छता का संदेश लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना पहुंचे उत्तर प्रदेश विधान परिषद की याचिका समिति के सभापति अशोक अग्रवाल व प्रदेश कार्य समिति सदस्य (भाजयुमो) संचित अग्रवाल ने परिसर को साफ कर आमजन को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया! अभियान में स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र शुक्ला ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया!

 सभापति ने अस्पताल परिसर की व्यवस्थाओं को भी परखा! परिसर में लगे एनसीडी स्क्रीनिंग, एनीमिया स्क्रीनिंग, वैक्सीनेशन, निरोगी काया, आयुष्मान, माहवारी सुरक्षा, व प्रसव पूर्व जांचों के स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी ली! अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली एवं शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की! निरीक्षण के दौरान लैब, स्वास्थ्य एटीएम मशीन व नेत्र परीक्षण आदि क़क्षों की व्यवस्थाओं को भी परखा! स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है सुविधाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया!

 स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक ने परिसर में लगभग 400 लोगों की क्षमता के बैठक क़क्ष की मांग भी की जिसे पूरा करने का आश्वासन दिया!

 अपने सम्बोधन में सभापति ने कहा कि स्वच्छता कोई अभियान मात्र ही नहीं है बल्कि प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह इसे दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, क्योंकि स्वस्थ समाज का आधार स्वच्छ वातावरण ही है! साथ ही लोगों से अपील भी की कि अपने आसपास सड़कों, दुकानों व अन्य सार्वजनिक स्थानों को गंदा न करके स्वच्छ रखने में सहयोग करें!

 इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ब्रह्मा कुमार सिंह, अनूप दीक्षित, ओम प्रकाश मिश्रा, अजय बाजपेई, अरुण वर्मा, शिरीष मिश्रा, गौतम कनौजिया, सिद्धपाल, संजय सिंह, भैयालाल द्विवेदी, सनोज राठौर, अवधेश गुप्ता, मुकेश सिंह, सत्यम सिंह, अनूप सिंह अंकित शुक्ला, प्रतीक गुप्ता व स्वास्थ्य केंद्र से राजेश सिंह, अमित सिंह, मनीष चौधरी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *