राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : कम लागत, ज्यादा पैदावार के उद्देश्य से किसानों को कृषि कार्य हेतु जागरूक करने के लिए होरीलाल साइंस इंटर कॉलेज में एक गोष्ठी आयोजित की गई! आयोजन के अवसर पर इफको के क्षेत्रीय अधिकारी आकाश चौबे ने किसानों को उर्वरक के प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी!उन्होंने नैनो उर्वरक की अद्वितीय क्षमता पर प्रकाश डालते हुए कहा यह सामान्य उर्वरकों की तुलना में कई गुना अधिक लाभकारी है! नैनो उर्वरक का प्रयोग करने से फसल और खेत में होने वाले नुकसान कम हो जाते हैं! वहीं परंपरागत खेती करने के किसानों को अधिक खर्च और कम आमदनी का दंश झेलना पड़ता हैं! उन्नतिशील खेती का कृषि भूमि और पैदावार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है! किसानों ने फसल उत्पाद को बेहतर करने के लिए क्षेत्रीय अधिकारी से प्रश्न भी पूछे! किसानों ने नैनो उपयोग की सही विधि जानी! उन्होंने बताया नैनो उर्वरक के प्रयोग से किसानों के जीवन में बदलाव आ रहा है! इफको नैनो उर्वरक एक क्रांतिकारी कदम है यह स्वच्छ और हरित प्रौद्योगिकी को भी बढ़ावा देती है! यह पर्यावरण को बेहतर बनाने में भी सहायक है! गोष्ठी ब्लॉक कछौना की सहकारी समिति आईएफएफसी कृषक केंद्र बालामऊ द्वारा आयोजित की गई! इस अवसर पर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के प्रगतिशील किसान यशवंत सिंह, मनोहर सिंह, बलकार सिंह, कुलदीप सिंह, मुन्ना सिंह सहित सैकड़ो क्षेत्रीय किसानों भाग लिया!


























































































































































































































































































































































































































































































































































































