राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी :कस्बा अजान में आगामी 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली रामलीला मेला को लेकर चौकी परिसर में रविवार को मेला कमेटी पदाधिकारियों और सभ्रांत लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता हैदराबाद थाना प्रभारी सुनील मलिक ने की। बैठक के दौरान रामलीला महोत्सव के आयोजन स्थल, राम बारात, रावण वध, राजगद्दी और शोभायात्रा के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। थाना प्रभारी सुनील मलिक ने मेला कमेटी के पदाधिकारियों और संभ्रांत लोगों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि मेले की सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था की जाएगी। थाना प्रभारी सुनील मलिक ने बताया कि मेले की सुरक्षा को लेकर 2 सब इंस्पेक्टर, 6 सिपाही और 2 महिला कांस्टेबल तैनात रहेंगे। इसके अलावा, सिविलियन ड्रेस में पुलिस शरारती तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखेगी। उन्होंने बताया कि मेला कमेटी स्वयं सुरक्षा के लिए अपने कुछ वॉलिंटियर तैनात करेगी, जो अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई करने में मदद करेंगे। थाना प्रभारी सुनील मलिक ने उपस्थित मेला कमेटी पदाधिकारियों और सभ्रांत लोगों से अपील की कि दशहरा मेला को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। उन्होंने कहा कि मेले का उद्देश्य आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देना है, इसलिए सभी लोग मिलकर इस मेले को सफल बनाने में योगदान करें। मेला कमेटी के प्रबंधक प्रधान विपिन यादव ने बताया कि अजान रामलीला महोत्सव के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। उन्होंने सभी से अपील की कि दशहरा मेला को शांतिपूर्ण और सौंदर्य पूर्ण माहौल में मनाया जाए। बैठक में मेला कमेटी के अध्यक्ष मिटठन लाल शर्मा, मेला प्रबंधक प्रधान विपिन यादव, महामंत्री रणजीत यादव, कोषाध्यक्ष नवनीत यादव, हरी ओम यादव, प्रधान ओम प्रकाश वर्मा, अजय मौर्य, नवीन वर्मा, महेश वर्मा, सत्यम मिश्रा सुनील राजवंशी आजाद बोक्सा सहित अन्य सभ्रांत लोग उपस्थित थे। अजान चौकी प्रभारी अशोक सिंह, कांस्टेबल सजीव कुमार और धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल राजू भी बैठक में मौजूद रहे।


























































































































































































































































































































































































































































































































































































