
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : श्री खाटू श्याम संकीर्तन समिति के तत्वाधान में “मुहिम गली-गली ऐलान होना चाहिए, हर जगह बाबा का गुणगान होना चाहिए” अभियान के तहत मासिक संकीर्तन का आयोजन ग्राम कौंडा स्थित पावन स्थल, कुशल बाबा मंदिर के निकट संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में भजन गायकों ने अपनी मधुर वाणी से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कानपुर से आईं प्रसिद्ध भजन गायिका श्रीमती श्रद्धा पंडित जी ने “मेरे मालिक दयालु तू है…” और “कैसा मेरा नमन ये श्याम…” जैसे भजनों से वातावरण को श्याममय बना दिया। वहीं शाहजहांपुर से पधारे श्री विशाल राज जी महाराज ने “हारा हूं बाबा, पर तुझ पर भरोसा है…” जैसे भावपूर्ण भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
अगले दिन सिनेमा चौराहा स्थित मोनी बाबा मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं और जरूरतमंदों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्याम सेवक आर्यन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, अपूर्व गुप्ता, गौतम अग्रवाल, विकास गुप्ता, अंकित गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, अमर प्रकाश पांडे, इशू गुप्ता, शिबू गुप्ता, गौरव गुप्ता, सौरभ, दिव्यांश, शानू गुप्ता, अवध राज, अरुण अग्निहोत्री, सुमेर सिंह, अजय दीक्षित, प्रियम मिश्रा, शिवेंद्र त्रिवेदी, राकेश सिंह कनौजिया, दिनेश गुप्ता, संजय मिश्रा, सचिन शुक्ला, गौरव पांडे, अमित गुप्ता, गोपाल मिश्रा, उपेंद्र अग्निहोत्री सहित अनेक श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।