Wanted accused arrested under POCSO Act
  • October 12, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : कोतवाली क्षेत्र  के अंतर्गत लगभग डेढ़ महीने पहले वादिनी ने कोतवाली कछौना पर तहरीर दी गयी कि अभियुक्त गुड्डू पुत्र छोट्टा निवासी ग्राम बाघाडाडा कोतवाली कछौना जनपद हरदोई द्वारा वादिनी की पुत्री के साथ गलत काम किया गया। इस संबंध में वादिनी की तहरीर के आधार पर कोतवाली कछौना पर मु0अ0सं0 317/25 धारा 65(2)/115(2) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट बनाम नामजद अभियुक्त उपरोक्त पंजीकृत किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट के स्थान पर 5 (द)/6 की वृद्धि की गयी। कछौना पुलिस ने उपरोक्त अभियोग से संबंधित नामजद अभियुक्त गुड्डू पुत्र छोट्टा निवासी ग्राम बाघाडाडा कोतवाली कछौना जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *