
राष्ट्रीय प्रस्तवना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : हरियावां थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। देर रात थाना परिसर से कुछ ही दूरी पर स्थित देशी और अंग्रेजी शराब की दो दुकानों में चोरी की वारदात हुई। चोरों ने दुकानों के पीछे से नकब लगाकर प्रवेश किया। वे देशी शराब की लगभग 10 पेटियां, अंग्रेजी शराब की बोतलें और करीब 10 हजार रुपये नकद ले गए।चोरों ने वारदात की रिकॉर्डिंग मिटाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) भी उखाड़ लिया। यह घटना हरियावां थाना परिसर से थोड़ी दूर डीसीएम शुगर एंड डिस्टिलरी मिल गेट के सामने हुई। पास की एक परचून की दुकान में भी सेंधमारी कर नगदी और अन्य सामान चुराया गया।सोमवार सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे, तो उन्होंने ताले टूटे और नकब कटी देखी, जिसके बाद चोरी का पता चला। सूचना मिलने पर हरियावां पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है। स्थानीय लोगों ने थाने से इतनी कम दूरी पर हुई इस चोरी पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।