Neemgaon police station building is dilapidated, a major accident can happen any time.
  • January 13, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  खीरी : थाना नीमगांव क्षेत्र अंतर्गत स्थित पुलिस चौकी भवन अत्यधिक जीर्ण-शीर्ण व जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। भवन की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि उसके कभी भी भरभराकर गिरने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। जानकारी के अनुसार वर्ष 1991 में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक हरिश्चंद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण चतुर्वेदी तथा तत्कालीन थानाध्यक्ष धर पाठक द्वारा इस पुलिस चौकी भवन का उद्घाटन किया गया था। लगभग 35 वर्ष पुराने इस भवन की नियमित देखरेख न होने तथा बरसात के मौसम में परिसर के भीतर पानी भरने के कारण यह दिन-प्रतिदिन जर्जर होता चला गया।

पुलिस चौकी परिसर में एक चौकी इंचार्ज का आवास, एक मुख्य आरक्षी का निवास तथा आरक्षियों की बैरक बनी हुई है, जो सभी अत्यंत जर्जर स्थिति में हैं। बरसात के दिनों में भवन से पानी टपकने के कारण पुलिसकर्मियों को इधर-उधर बैठकर फरियादियों की शिकायतें सुननी पड़ती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि देश की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी यदि अस्तबल या घुड़साल का रूप ले चुकी इमारत में रहने को मजबूर हैं, तो यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नीमगांव प्रवीर गौतम ने बताया कि उन्हें पुलिस चौकी की जर्जर स्थिति की जानकारी है। चौकी के लिए अन्य स्थान पर भूमि का आवंटन भी किया जा चुका है। बजट उपलब्ध होने पर चौकी भवन का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं सिकंदाबाद के पूर्व प्रधान राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि लगभग दस वर्ष पूर्व उनके कार्यकाल में पुलिस चौकी के लिए दूसरे स्थान पर भूमि की पैमाइश कराई गई थी, लेकिन अब तक नए भवन का निर्माण नहीं हो सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *