राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली परिसर में शनिवार को ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता अधीक्षक डॉ. देवेंद्र सिंह ने की। विधायक सौरभ सिंह सोनू ने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गरीबों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ आयुष्मान योजना के माध्यम से मिल रहा है। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर नई तकनीक, एक्स-रे मशीन, 108 और 102 एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात और पेयजल के क्षेत्र में निरंतर अग्रणी बन रहा है। मुख्य अतिथि ने शिविर में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। इनमें पंजीकरण, एनसीडी, किशोरी स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी, महिला परामर्श, सामान्य चिकित्सा, मानसिक स्वास्थ्य, वृद्धावस्था एवं टीबी काउंटर शामिल रहे। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया और निःशुल्क दवाएं वितरित कीं।
इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 1286 मरीजों की जांच हुई, जिनमें 766 महिलाएं और 520 पुरुष शामिल रहे। कार्यक्रम में डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. अर्चना गौतम, डॉ. सौमन्या वर्मा, डॉ. अखिलेश शुक्ला, डॉ. पंकज, डॉ. कृतिका राना, डॉ. रामजी मिश्रा, महिला चिकित्सक रेनू बैसवार, डॉ. के.के. भार्गव सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। लैब टेक्नीशियन शिवेंद्र प्रताप सिंह, फार्मासिस्ट सत्येंद्र वर्मा, अमित सक्सेना, शीला वर्मा, श्याम श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक मिश्रा आदि ने अपनी सेवाएं दीं। अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह ने शिविर में आए सभी चिकित्सकों, विशिष्ट अतिथियों और मरीजों का आभार जताया।





















































































































































































































































































































































































































































































































































































