
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद एवं संयुक्त मानवाधिकार परिषद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त ‘जय शिव’ के नेतृत्व में शहीद उद्यान में एकत्र होकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी क्रांतिकारी शिवराम हरी राजगुरु के 118वें पावन बलिदान दिवस पर स्थापित क्रांति शहीद ज्योति स्तंभ पर पुष्प अर्पित किए। वंदे मातरम और भारत माता के गगनभेदी जयघोष के साथ सभी ने राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सेवक गुप्त ने कहा कि राजगुरु मां भारती के वीर सपूत थे, जिन्होंने भगत सिंह और सुखदेव के साथ मिलकर सशस्त्र क्रांति का बिगुल बजाया। असेंबली में बम फोड़कर अंग्रेजी साम्राज्य को हिला दिया और “इंकलाब जिंदाबाद” के नारे से भारतीय युवाओं में सोई हुई देशभक्ति को जागृत किया। 23 मार्च 1931 को भगत सिंह और सुखदेव के साथ फांसी का फंदा चूमकर वे सदा के लिए अमर हो गए।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णकांत मिश्रा, अधिवक्ता रोहित मिश्रा, संयुक्त मानवाधिकार परिषद के प्रवक्ता डॉ. कपिल चौहान, जिला संगठन मंत्री अधिवक्ता शुभम गुप्ता, निखिल यादव, राहुल वर्मा, राकेश निषाद सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया।