Attempt to occupy land, bullies threaten to kill
  • September 24, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : थाना मैलानी क्षेत्र के ग्राम सालेमपुर (कुड़वा) निवासी सुनन्ना पुत्र स्व. जयमूल ने गाँव के दबंगों पर उसकी पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। सुनन्ना ने सीओ  को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गाँव के कुछ दबंग लोगों ने उसकी जमीन पर हल चला दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो दबंगों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आशंका जताई है कि यदि उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए वही दबंग जिम्मेदार होंगे। उसने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसकी जमीन पर कब्ज़ा रोकते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सुनन्ना का कहना है कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो दबंग उसकी पुश्तैनी जमीन पर पूरी तरह कब्ज़ा जमा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *