Bike collision on Kukra-Bankeganj road, two riders seriously injured
  • October 11, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  कुकरा, खीरी : कुकरा गोला क्षेत्र में शनिवार शाम करीब 4 बजे कुकरा-बांकेगंज मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मित्रा-विंद्रा फार्म मोड़ के निकट हुई। ग्राम पंचायत खंजनपुर के वासुकपुर निवासी नेतराम बाइक से बांकेगंज की ओर आ रहे थे, जबकि दूसरी बाइक पर सवार सिख समुदाय का एक युवक कुकरा की ओर जा रहा था। दोनों बाइकों के अचानक अनियंत्रित होकर टकराने से दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया। घायल नेतराम को बांकेगंज सीएचसी लाया गया, जहां उनकी जांच में बांया पैर तीन जगह से टूटने के साथ सिर और कूल्हे में चोटें पाई गईं। उन्हें आगे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, दूसरी घायल को उनके रिश्तेदार गोला ले गए और वहीं भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों बाइकों को बांकेगंज चौकी पर कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना के संबंध में अन्य पक्षों की जानकारी जुटा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *