Cabinet Minister inaugurated Garv TVS showroom by cutting the ribbon
  • September 24, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : अपना दल के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने गर्व टीवीएस शोरूम का उद्दघाटन फीता काट कर किया। मंत्री का कई जगह भव्य स्वागत किया गया। कटरा बिल्हौर हाइवे बिलग्राम रोड पावर हाउस के निकट बुधवार को गर्व टीवीएस मोटरसाइकिल , स्कूटी शोरूम का उद्दघाटन उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोगी अपना दल एस के कैबनेट मंत्री आशीष पटेल ने फीता काट कर किया। मंत्री आशीष पटेल का जगह जगह पर कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। एस के डाइग्नोस्टिक पर मंत्री का स्वागत रामनरेश आर्य, संदीप, राकेश सिंह, गौरव आदि ने माला पहनाकर किया। ब्लॉक के सामने पैट्रोल पम्प पर व्यापारी नेता नवल माहेश्वरी, राम सिंह वर्मा, नरेश पटेल, जीतू ओमर, मुकेश सैनी आदि ने रामनामी दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। शोरूम पर अपनादल प्रदेश सचिव रवि वर्मा पूर्व जिलापंचायत सदस्य पंकज वर्मा  संजय वर्मा ,गौरव वर्मा, शशांक वर्मा ने फूलों का हार व पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया। शोरूम के संचालक शशांक वर्मा ने आभार जताया। इस मौके पर कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *