Captain Manoj Kumar Pandey hoisted the flag in Sainik School, patriotic slogans echoed
  • August 15, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय 3. प्रांतीय सैनिक स्कूल में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राय थे, जिन्होंने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और वीर शहीदों को नमन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के रजिस्टार कर्नल डी.एस. चौहान और हेडमास्टर लेफ्टिनेंट कर्नल सचिन चमोलि सहित समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र सैनिक मौजूद रहे। छात्रों ने आकर्षक मार्च पास्ट और बैण्ड की मधुर धुनों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में छात्र सैनिकों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और समयपालन के महत्व पर प्रेरित करते हुए जीवन के प्रत्येक पल को राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *