DM inaugurated the civilian school, worshipped 201 girls and gave them love and respect.
  • September 29, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : शारदीय नवरात्रि के अवसर पर धौरहरा के परिषदीय विद्यालय महादेव में सोमवार को ‘मिशन शक्ति 5.0’ के अंतर्गत सशक्तिकरण और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने 201 बालिकाओं का विधिपूर्वक पूजन कर उन्हें देवी स्वरूप मानते हुए आशीर्वाद दिया।

बालिकाओं को उपहार में थाली, बोतल, स्कूल बैग, पेंसिल बॉक्स व अन्य आवश्यक सामग्री से युक्त स्नेह पोटली भेंट की गई। साथ ही नव निर्मित मिड डे मील शेड ‘अन्नपूर्णा कुंज’ का भव्य उद्घाटन डीएम द्वारा किया गया, जिसे पोषण व मातृशक्ति की प्रतीकात्मक संरचना बताया गया। कन्या भोज में डीएम और विधायक ने स्वयं कन्याओं को परोसा भोजन और दी दक्षिणा। डीएम ने संदेश दिया, “बेटियों को सहायता नहीं, अवसर चाहिए। शिक्षित बेटी ही सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनती है। कार्यक्रम के दौरान कार्तिक स्वयं सहायता समूह को 1.35 लाख रुपये का चेक सौंपा गया। वहीं, गोद भराई और अन्नप्राशन जैसे संस्कारों ने आयोजन को धार्मिक आभा प्रदान की। बीडीओ संदीप कुमार ने सफल समन्वय की भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *