
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : शुक्रवार को नगर के सी.एस.एन महाविद्यालय में बदायूं से स्थानांतरित होकर आयीं डॉ शिखा पांडे ने हिंदी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
नगर के निकट ग्राम बेहटा सधई निवासी डॉ पांडे ने अपनी आरंभिक शिक्षा फर्रुखाबाद से प्राप्त की। हिंदी विषय में जेआरएफ और पी-एच.डी. के पश्चात उनका चयन उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा वर्ष 2018 में असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी पद पर हुआ।
वह इससे पूर्व गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में कार्यरत रहीं। इनके पति रामनिवास शुक्ला शहर के प्रतिष्ठित उद्यमी हैं।
महाविद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने पर प्राचार्य एवं महाविद्यालय परिवार के शिक्षकों ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।