Family members express doubt over the death of an 82-year-old man and demand a post-mortem.
  • January 14, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्टीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अज़ान खीरी : हैदराबाद थाना क्षेत्र की ढकवा चौकी अंतर्गत गांव शेरपुर में 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने संदेह जताते हुए पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। सूचना पर पहुंची हैदराबाद थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। गांव शेरपुर निवासी ओमप्रकाश (82) पुत्र मदनलाल अपने परिजनों से अलग रह रहे थे और गांव में ही योगेश शुक्ला के मकान में निवास कर रहे थे। बताया गया कि मंगलवार की शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद ग्रामीण उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना थाना मैगलगंज क्षेत्र के गांव ढाका में रह रहे ओमप्रकाश के परिजनों, पत्नी तथा दो बेटे प्रदीप कुमार व संदीप कुमार—को दी गई। परिजनों ने बुजुर्ग की मौत को संदिग्ध बताते हुए थाना हैदराबाद में लिखित प्रार्थना पत्र देकर शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की।

सूचना पर ढकवा चौकी इंचार्ज जय नारायण सिंह मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भिजवाया गया। थाना प्रभारी सुनील कुमार मलिक ने बताया कि प्रथम दृष्टया बुजुर्ग की मौत सामान्य बीमारी से प्रतीत हो रही है, हालांकि परिजनों द्वारा संदेह व्यक्त किए जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *