
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी :थाना हैदराबाद पुलिस टीम ने चोरी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा महोदय के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक खीरी महोदय के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गोला महोदय के कुशल मार्गदर्शन में थाना हैदराबाद के प्रभारी निरीक्षक सुनील मिलक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक 8 अगस्त को बडी नहर पुलिया रोशन नगर के पास से अभियुक्त शिवम कुमार गौतम पुत्र अशर्फीलाल निवासी प्रतापपुर ग्रन्ट नंबर 11 थाना मैलानी जनपद खीरी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना हैदराबाद में तीन मामले दर्ज हैं:1. मु0अ0स0 281/25 धारा305/331(4) बी0एन0एस02. मु0अ0स0 101/25 धारा 303(2)बी0एन0एस03. मु0अ0स0 235/25 धारा 302(2)बी0एन0एस0
पुलिस ने अभियुक्त के पास से चोरी का सामान बरामद कर समय करीब 21.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्रवाई के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।