Indian talent shines in ‘Compuculus-2025’
  • August 20, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस के ऑडिटोरियम में आयोजित चार दिवसीय विश्व एकता एवं विश्व शांति महोत्सव ‘कॉम्पक्यूलस–2025’ का समापन बुधवार को धूमधाम से हुआ। समापन अवसर पर सेंट मार्क्स सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली के छात्रों ने ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव में नेपाल, श्रीलंका एवं भारत के विभिन्न प्रदेशों के 500 से अधिक छात्रों ने वाद-विवाद, भाषण, नृत्य-नाट्य, समूह गान, क्विज़, कोरियोग्राफी, क्रिएटिव एडवर्टाइजिंग, टैलेंट शो, न्यूज़ प्रेजेन्टेशन, न्यूज़ रीडिंग आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से न केवल निर्णायकों का दिल जीता बल्कि विश्व शांति और एकता का संदेश भी दिया।

समापन समारोह में सी.एम.एस. के छात्रों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विभिन्न देशों से आए टीम लीडर्स ने कहा कि सी.एम.एस. ने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय पहल की है, जिससे बच्चों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।

सी.एम.एस. के हेड ऑफ कम्युनिकेशन ऋषभ खन्ना ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में डिजिटल क्रिएशन, वीडियो मेकिंग और वर्चुअल प्रेजेंटेशन जैसे नए आकर्षक इवेंट्स शामिल किए गए, जिन्हें छात्रों ने खूब सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *