राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : भाजपा के राष्ट्रीय मुश्लिम मंच के आयोजक मोहम्मद आसिफ ने कहा आज बेटियों को कन्या भोजन कराया और उन्हें गिफ्ट प्रदान किया उन्होंने कहा कहा ने कहा कि बेटियों खुदा की दी हुयी नियामत है उनके रक्षक वनो भक्षक ने नहीं बेटियों का मान सम्मान करो वही वेटियों से हमने भी जन्म लिया है बेटियों को सम्मान करो और उन्हे को पढ़ाओ उन्होंने बतायाकन्या पूजन व कन्या भोज व कुमारी पूजा एक हिन्दू पवित्र अनुष्ठान है, जिसे नवरात्रि पर्व के आठवें और नौवें दिन किया जाता है। इसमें मुख्य रूप से नौ बाल कन्याओं की पूजा की जाती है, जो देवी दुर्गा के नौ रूपों का प्रतिनिधित्व करती हैं। हिंदू दर्शन के अनुसार, इन कन्याओं को सृजन की प्राकृतिक शक्ति की अभिव्यक्ति माना जाता है। इस अवसर पर कस्बे के मुस्तिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकरता अकरम, काशिफ़, विनोद प्रमोद रजनीश अनीस व अन्य गणमान्य व्यक्त उपस्थित रहे





















































































































































































































































































































































































































































































































































































