
सण्डीला /हरदोई :राष्ट्रीय अन्जुमन निदा ए औलिया ट्रस्ट की तत्वाधान में आस्ताना हज़रत वकील शाह रहo में हज़रत इमाम हुसैन के जन्म दिन के अवसर पर एक शाम इमाम हुसैन के नाम हुसैन हुसैन डे मनाया गया.।
सदर रोड महिला अस्पताल में स्थित मज़ार पर बाद नमाज़ मगरिब चादर व गुल पोशी के साथ कुल हुआ.बाद नमाज़ इशा हुसैन डे का आरम्भ तिलावत से हाफिज नसरुद्दीन ने किया. इस के बाद फ़ैज़ी मियाँ ने पढ़ा जब ख़ुदा को पुकारा अली आगये जब अली आगये ज़िंदगी आगई दावर रजा,क़ारी नसरुद्दीन,फ़रहत महमूद, सूफी इक़बाल, साबिर अली, ज़ीशान ने नाअत मनकबत पढ़ी. मौलाना रज़ी ने इमाम हुसैन व इमाम ज़ैनुल आबिदीन के मानवता भरे जीवन पर प्रकाश डाला.। मौलाना मेंहदी हसन ने कहा इमाम हुसैन के जन्म दिन पर मनाया जाने वाली याद निजात का ज़रिया है.।
इसी के साथ आस्ताना दादा मियाँ के सज्जादा नाशीन सूफी ख़्वाजा इस्हाक़ अली मियाँ ने दरगाह वकील शाह के सज्जादा नाशीन सूफ़ी अक़ील मियाँ को चिश्ती साबरी ख़िलाफ़त दी.प्रोग्राम की अध्यक्षता सय्यद फ़ैज़ी मियाँ ने की इस अवसर पर हकीम असद मेराज, सूफी अंसार मियाँ , अशफ़ाक़, मो हनीफ गाज़ी ,जुबैर अहमद, मो सलीम सिद्दीकी ,जमील अहमद, शब्बू भाई, रानू अंसारी, मुबस्सीर, मसर्रत उर्फी, मियाँ हिदायत अली, खान शबाहत अली, आदि इस मौजूद रहे. ।