Pathshala The Global School spreads the message of environmental conservation through innovative campaign "Through Plantry, Save Planetry"
  • September 21, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : पर्यावरण संरक्षण व ग्लोबल वार्मिंग से बचाव व इसके प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से विकासखंड कछौना के कहली (गौसगंज) गांव में पाठशाला द ग्लोबल स्कूल में थ्रू प्लांट्री, सेव प्लेनेटरी कार्यक्रम का आयोजन हुआ! कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रकृति से आत्मिक रूप से जोड़ना व उसके दैनिक जीवन पर पड़ने वाले प्रत्यक्ष प्रभावों के बारे में जागरूक करना था!

 इस अद्वितीय पर्यावरणीय संकल्प यज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ सुभाष शैक्षिक समूह संस्था के अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य (स्नातक) इंजी. अवनीश कुमार सिंह के प्रेरणादाई मार्गदर्शन में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया!

 कार्यक्रम का उद्देश्य पौधों को मात्र रोपिति करना ही नहीं बल्कि उनमें मां का आशीर्वाद व धरती का स्नेह समझकर उनका संरक्षण भी करना था! जैसे जैसे पौधे बड़े होंगे पर्यावरण के प्रति आपका विश्वास, जिम्मेदारी और संवेदनाएं भी बढ़ेगी!

 संस्था के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा थ्रू प्लांट्री, सेव प्लेनेटरी यह केवल वृक्षारोपण अभियान नहीं है बल्कि यह राष्ट्रीय व सामाजिक संदेश प्रधानमंत्री जी की मुहिम “एक पेड़ मां के नाम” से भी जुड़ा है!

 विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. गार्गी श्रीवास्तव ने बताया कि थ्रू प्लांट्री सेव प्लेनेटरी कोई थीम नहीं है बल्कि यह जीवन के प्रति गहरा संदेश है!

 कार्यक्रम में बच्चों को पौधे वितरित कर लगाने व संरक्षण करने हेतु प्रेरित किया गया! साथ ही पर्यावरण संरक्षण के बारे में सभी ने विस्तार से समझाया! वृक्ष न होने पर भविष्य में होने वाली भयंकर संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला गया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *