
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी : भीरा नगर पंचायत की अध्यक्ष चारु संजय शुक्ला की अगुवाई में गुरुवार को जनता दरबार आयोजित की गयी। नगर के विभिन्न वार्डों से बड़ी संख्या में लोग पहुँचे और अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। दरबार में मुख्य रूप से सफाई व्यवस्था, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट, पेयजल आपूर्ति, पेंशन, आवास और नाली निर्माण जैसी समस्याएँ सामने आईं। अध्यक्ष ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
अध्यक्ष चारु संजय शुक्ला ने कहा कि – जनता की सेवा ही मेरा संकल्प है। जनता दरबार के माध्यम से नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस तरह जनता की समस्या के कार्य समाधान के लिए पहलें की तरह निरंतर चलते रहेंगे, जिससे जनता और प्रशासन के बीच विश्वास व संवाद बना रहे। कार्यक्रम में नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी तथा सम्मानित नागरिकगण उपस्थित रहे।