Resource center of Block Kubhi Gola fell prey to corruption
  • August 11, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी : ब्लाक कुभ्भी गोला के कार्यालय के प्रांगण में वर्ष 2009 और 2010 में बना रिसोर्स सेंटर अति जीर्ण और क्षीर्ण अवस्था में पहुंच गया है। इस जर्जर भवन में सहायक खंड विकास अधिकारी और उनका स्टाफ बैठकर काम कर रहे हैं, जो कभी भी भरभरा कर गिर सकता है।

मालूम हो कि वर्ष 2009-10 के वित्तीय वर्ष में पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के अंतर्गत करीब 12 लाख रुपये की लागत से रिसोर्स सेंटर का निर्माण कराया गया था। इसका उद्घाटन डीडी चक्रवर्ती अवर अभियंता (आई एम), खंड विकास अधिकारी भूपेंद्र सिंह, और ब्लाक प्रमुख राम किशोर भार्गव ने किया था। महज पंद्रह साल में ही लाखों रुपये की लागत से बना ये भवन जर्जर हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश हैं कि कोई भी स्कूल या सरकारी भवन जो अति जर्जर हो गए हैं, वहां सरकारी कार्य नहीं किए जाएंगे। लेकिन गोला खंड विकास कार्यालय में शासन और प्रशासन की नाक के नीचे ही ये कार्य संचालित हो रहे हैं, जिससे भविष्य में कोई बड़ी घटना घटने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता सहायक खंड विकास अधिकारी (एडीओ पंचायत) अवनीश कुमार त्रिपाठी ने जर्जर हो रहे रिसोर्स सेंटर की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी है। अतिशीघ्र ही ब्लाक कार्यालय परिसर में ही ऑफिस को शिफ्ट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *