
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : बहु प्रतीक्षित हरदोई मेला महोत्सव के ग्यारहवें सीजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम मे रविवार को शहर के श्रीश चंद्र बारातघर में नृत्य व गायन प्रतियोगिता के द्वितीय चरण के ऑडिशन का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया।
ऑडिशन की शुरुआत मुख्य अतिथि निर्मल नर्सिंग होम से डॉ आर.पी. गुप्ता, गायन के जज रवि तिवारी, डांस के जज गौरव शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलन व भगवान गणेश व माँ शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि डॉ आर. पी. गुप्ता ने कहा कि 11 वां सीजन हरदोई मेला महोत्सव ढेरो प्रतियोगिता को लेकर आ रहा है जिसमे प्रतिभागी अपनी प्रतिभा को दिखाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है जिसमे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकता है और एक नए आयाम को पा सकता है जो कि सराहनीय है। ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करते है।
गायन प्रतियोगिता में आरन अग्रवाल, अक्षरा अग्रवाल, शिवम मौर्य, माही मिश्रा, खुशी, रूबी, साक्षी गुप्ता, क्षितिज वर्मा, शिखा, लव कुश सविता, सौरभ मौर्य, सुपर सीनियर विमला देवी
में भाग किया। गायन के निर्णायक रवि तिवारी ने किया।
नृत्य प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग ऋषिका, नैतिक पांडेय, आराध्या यादव, अर्पिता, दिव्या गुप्ता, लाहराज, आराध्या त्रिवेदी, यश गुप्ता, महक राज, अनुष्का सिंह, अनन्या श्रीवास्तव, प्रज्ञा भारती, किशन कुमार, अवनी तिवारी, आस्था, अंशिका सिंह सहित 150 बच्चो में ऑडिशन दिया
निर्णायक की भूमिका गौरव शुक्ला ने निभाई। संचालन कुलदीप द्विवेदी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य आयोजक रवि किशोर गुप्ता, अजीत शुक्ल, आयुषी रस्तोगी, रज्जन सिंह, करुणा शंकर द्विवेदी, विपिन मिश्रा, शरद कश्यप, अनुज सिंह, अतिशय पाण्डेय, शिवा सक्सेना, अजय कुमार आदि रहे।