Shopkeepers charging arbitrary prices for fertilizers are upsetting farmers
  • August 4, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : किसान खाद लेने के लिए बरसात में सुबह से छाता लगाकर लाइन में खड़े नजर आए । दुकानदार मनमाने खाद के दाम वसूल रहे है।किसान मजबूर होकर अधिक दामो में खाद खरीद रहा है। 

कस्बे से सहिजना मार्ग पर पीसीएफ का केंद्र है। इस केंद्र पर किसान सुबह 6 बजे से यूरिया खाद खरीदने के लिए लाइन में लगे नजर आए। क्षेत्रीय किसान महेश प्रसाद,मनोज,रामकुमार, रामकिशन, सुशील कुमार आदि का कहना है कि प्राइवेट दुकानों पर भी खाद निर्धारित मूल्य से अधिक 330 से लेकर  400 तक में खाद बेंच रहे है एक बोरी की खाद पर सल्फर, जिंक का झोला के बिना खाद नही देते है। साधन सहकारी समितियों में खाद की जानकारी नही दी जाती है। पीसीएफ केंद्र प्रभारी योगेश कुमार ने बताया सोमवार को 660 बोरी खाद के स्टॉक से वितरण किया जा रहा है। रकबा के अनुसार एक से दो बोरी खाद दी गई। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानदार खाद नही होने की बात कहते है। एक केंद्र पर खाद वितरण होने के कारण बघौली, बिलग्राम आदि ग्रामीण क्षेत्र के किसान खाद के लिए पीसीएफ केंद्र पर आते है जिसके कारण भीड़ अधिक लग जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *