Shri Hari Naam Sankirtan Mandali presented devotional songs, devotees danced
  • September 23, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : श्री नवदुर्गा पूजन पंडाल महोत्सव में प्रथम दिवस विद्वान आचार्यों द्वारा पूर्ण विधि विधान से मंत्रोचार द्वारा मां दुर्गा जी की, श्री गणेश जी,श्री हनुमान जी, व  भैरव बाबा की प्रतिमा की स्थापना की गई।
कलश नवग्रह का पूजन अर्चन व हवन कुंड में अग्नि प्रज्ज्वलित  की गई।
प्रातः कालीन बेला में पूजन अर्चन व आरती कुशल मिश्रा द्वारा सपत्नीक किया गया।
सायं कालीन बेला में स्थानीय देव स्तुति ,श्री हनुमान चालीसा का पाठ तथा महामाई जगत जननी मां दुर्गा जी के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की व मां ज्वाला जी की ज्योति का पूजन अर्चन व आरती समिति के संरक्षक श्री रघुनाथ प्रसाद रस्तोगी, साध्वी कमलेश, महेंद्र राणा व राजकुमार रावत सहित माता रानी के सैकड़ो भक्तों द्वारा की गई। श्री हरि नाम संकीर्तन मंडली शाहाबाद के बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की गई जिसमें एक से एक बढ़कर सुंदर प्रस्तुतियां की गई। जिसमें कार्तिक बांगा द्वारा गणपति राखो मेरी लाज भजन सुना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्तिक बांगा द्वारा अन्य भजन कैसे न इठलाऊं मैं मुझे बरसाना मिला है ,ओ आजा सांवरे सलोने, राधा रानी से मिलना बड़ा जरूरी, अपनी पायल का घुंघरू बना लो मुझे। भूमि सचदेवा द्वारा राधा नाम कीर्तन,मन चल वृंदावन धाम चलिए ,जय जय राधा रमण हरि बोल,सेजल गुप्ता द्वारा सज धज कर बैठी मां ,श्री जी का होने को जी चाहता है, नैना लड़ गए थे श्याम सलोने से ,व वैष्णवी नरूला द्वारा राधा रानी मेरी है मेरो है बरसाना ,श्री राधे गोपाल मन भज श्री राधे, गोरांश रस्तोगी द्वारा काली कमली वाला मेरा यार है,किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए , सुंदर-सुंदर भजन सुना कर दर्शकों को मध्य रात्रि तक झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में संजय मिश्रा,बसंत गुप्ता मानव, दीपू अवस्थी, वैभव मिश्रा, रचित गुप्ता,रमाकांत मौर्य ,राजीव बाजपेयी सहित सैकड़ो की संख्या में माता रानी के भक्तगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *