Sports competition organized in the school on the 120th birth anniversary of Major Dhyanchand ji
  • August 29, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी : भारत के महान हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की 120 वीं जयंती के अवसर पर मेरा युवा भारत लखीमपुर खीरी के तत्वाधान में तरूणोदय यूथ क्लब द्वारा कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला के खेल मैदान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व संसद सदस्य रवि प्रकाश वर्मा विशिष्ट अतिथि  नारायण लाल वर्मा एवं हॉकी के पूर्व खिलाड़ी विनोद चंद्र मिश्र तथा एडवोकेट राजेश गिरी, विद्यालय प्रधानाचार्य अनन्त प्रकाश सरोज उपस्थित रहे। इस अवसर पर युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुरुष वर्ग में हॉकी और महिला वर्ग में 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गईं। प्रतियोगिता में  भारी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

वक्ताओं ने उनके अद्वितीय खेल कौशल और देश के प्रति समर्पण को याद करते हुए कहा कि ध्यानचंद जी केवल एक खिलाड़ी नहीं बल्कि खेल जगत की प्रेरणा पुंज थे। कार्यक्रम के संयोजक स्वयंसेवक संदीप कुमार वर्मा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों में आगे बढ़कर नशामुक्त, स्वस्थ एवं अनुशासित समाज के निर्माण में योगदान दें। आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला और गोला स्पोर्टस क्लब के मध्य मैच खेला गया जिसमें कृषक समाज की टीम  5 – 2 से विजेता रही। वहीं 200 मी दौड़ प्रतियोगिता में सृष्टि वर्मा प्रथम, स्वाती देवी द्वितीय और अंशिका शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंपायरिंग मकसूद अली व वीरेंद् भारद्वाज द्वारा की गई।

खेलों के आयोजन में पीटीआई सरोज कुमार वर्मा कपिल वर्मा सुमित यादव का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम का संचालन कृषक समाज इण्टर कालेज के क्रीडा प्रभारी देवेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुधीर सिंह, डॉ. अनिल कुमार, सहित क्षेत्र के पूर्व खिलाडी अनेक गणमान्य लोग, शिक्षक, अभिभावक एवं सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *