
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत हसनैन इंटर कॉलेज कुकरा में एक अनूठा आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 10 की छात्रा सिम्मी बानो पुत्री हशीम बेग को एक दिन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या नियुक्त किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव दीक्षित ने सिम्मी बानो को पदभार ग्रहण कराया और प्रधानाचार्य पद से संबंधित सभी क्रियाकलापों की जानकारी दी। पदभार ग्रहण करने के बाद सिम्मी बानो ने सर्वप्रथम शिक्षकों की बैठक ली। इस बैठक में विद्यालय के कार्यों की समीक्षा की गई और उन्होंने नई नीति के तहत सभी अध्यापकों से अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की अपेक्षा की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य गौरव दीक्षित, स्वामी दयाल वर्मा, राजेश गुप्ता, कफील अहमद, कौशल किशोर, जुनैद, अनिल यादव, सपना श्रीवास्तव, नवजोत, रोली, शीतल, प्रीति गुप्ता सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।