राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड युनिट बघौली क्षेत्र में शीतकालीन गन्ना बुआई अभियान की शुरुआत हो गई है।वल्लीपुर के किसान राकेश कुमार सिंह खेत में विधिलत पूजन आहुति के साथ शरदकालीन उन्नत गन्ना प्रजाति 16202की बुआई की गई।16202 से आधुनिक तकनीक से कम जमीन में अधिक पैदावार संभव है।
बुआई कार्यक्रम में मिल के उप महाप्रबंधक ने बताया की शीतकालीन बुआई में 16202 उत्तम प्रजाति है।बुआई के समय किसानों को जल्द बाजी नहीं करनी है, निर्धारित व उचित दूरी पर बुआई करें,ये प्रजाति को तैयार करने लागत प्रति बीघा दस से बारह हजार रुपए तक आती है जबकि एक ही बीघा में इसकी पैदावार 80से 100कुंटल तक होती है ।किसान कम लागत पर अच्छी पैदावार कर सकते ।उकठा और लालसठन प्रतिरोधी है।यह बहुत जल्दी पग जाती है,जिससे इसकी कटाई आदि समय से हो जाती है इसके साथ किसान इसमें अलग से साल भर में दो तीन फसलें जैसे सरसों मटर मशूर आदि की भी ले सकते हैं।जिससे आपकी सिंचाई निराई आदि की लागत अलग से निकल जाएगी।
दानमंडी निवासी किसान अवधेश कुमार बताते क्षेत्र है क्षेत्र में सई नदी में बाढ की वजह से मक्का और तिलहन की फसलों भारी नुकसान लेकिन गन्ना की फसल में बची रही। उन्होंने क्षेत्र में किसानों से अधिक से अधिक गन्ना बोए जाने की अपील की है।इस मौके पर जोनल व फील्ड अधिकारी व तमाम किसान मौजूद रहे।































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































