The 14th grand Shri Ganesh festival started with the installation of Ganpati idol and Sundarkand recitation
  • August 28, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : श्री सोमेश्वर सेवादार समिति के तत्वाधान में कराए जा रहे सप्त दिवसीय 14वें श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ मूर्ति स्थापना व सुंदरकांड पाठ के साथ हुआ! कार्यक्रम के प्रथम दिवस विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना से पहले नगर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई! जिसमे नगर के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया! इसके बाद 7 दिनों के लिए विधिवत पूजा अर्चना के साथ मूर्ति स्थापना हुई! कार्यक्रम के क्रम में शाम को गणेश महोत्सव के पंडाल में भव्य श्री गणेश दरबार का बहुत ही आकर्षक सजाया गया, जिसमे प्रयागनगरी से पधारे मिश्रा बंधु महाराज द्वारा बहुत ही भक्ति भाव से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ! कार्यक्रम के आयोजक नगर के प्रमुख सुनील अग्रवाल व अनिल अग्रवाल रहे!
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के संस्थापक नेताजी राव मराठा, प्रायोजक राधारमण शुक्ला पंकज, अध्यक्ष अनूप कुमार बबलू, समिति के सभी सदस्य गण नगर व क्षेत्र के गणमान्य जन सहित सैकड़ो स्त्री-पुरुषों ने बड़े ही भक्ति भाव से कार्यक्रम का रसपान किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *