The district president of the Rashtriya Bajrang Dal was welcomed wearing a robe.
  • October 13, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तवना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : गोला नगर के अंतर्गत ग्राम सभा परेली में ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी व समाजसेवी विशाल वर्मा ने राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। राकेश कनौजिया ने कहा कि विशाल वर्मा संगठन के पदाधिकारी व अच्छे समाजसेवी भी हैं। इनका सहयोग करना हमारा दायित्व है। ग्राम सभा परेली व झारा सहित आदि कई ग्रामों में राकेश कनौजिया काफी  ‌वर्चशव हैं। लगभग हर गांव में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं सभी कार्यकर्ता से कहा कि जो लोग आपके संपर्क में हो उनसे संपर्क करें और विशाल वर्मा को भारी जीत दिलाये। जिला अध्यक्ष के सम्मान समारोह में जिला उपाध्यक्ष अनुज वर्मा,विधानसभा उपाध्यक्ष सोनू बजरंगी,ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान,मीडिया प्रभारी संजय सिंह,मातादीन,करन व दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *